Roadways Bus Driver Killed In Roadrage At Kundli|साइड ने देने पर चालक को थार जीप से कुचला|Sonipat

2022-09-06 25

#Sonipat #Roadrage #Busdriver #Thar #HaryanaRoadways
सोनीपत रोडवेज में परिवहन डिपो की अनुबंधित बस के चालक रणबीर की हत्या कर देने की खौफनाक वारदात सामने आई है। साइड देने को लेकर हुए विवाद में थार जीप में सवार युवकों ने रोडवेज बस को कुंडली के पास रुकवाया और कर्मचारियों को जीप से रौंद दिया, जिससे बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अब इस वारदात के बाद रोडवेज के कर्मचारी गुस्से में हैं और उन्होंने दिल्ली और सोनीपत डिपो में चक्का जाम करने की धमकी भी दे डाली है।